Mirzapur Season 3 Release Date के बारे में बढ़िया खबर निकल कर आया. उम्मीद है बहुत जल्द Mirzapur Season 3 Release Date, Cast, Story, OTT Platform, Trailer के बारे में सब कुछ खुलासा हो जाएगा. अमेज़न प्राइम ऑलरेडी Mirzapur 3 को आने वाले रिलीज मूवी के लिस्ट पर डाल दिया है.
Mirzapur Season 3 kab Aayega: मिर्जापुर के फैन्स के लिए अच्छी खबर है मिर्जापुर सीरीज में एक बार फिर गुड्डू भइया और कालीन भइया आपस में टकराने वाले हैं
जून 2022 में मिर्जापुर सीजन ३ के बारे में और भी बहुत सारे नए जानकारी मिल जाएगा. थोड़ा सा सब्र कीजिए मैं आपको बता दूं कि इस ब्लॉक में मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज की तारीख है. Just Wait…
मिर्जापुर एक्शन क्राइम और ड्रामा में भरपूर है इसको बनाते हुए पंकज त्रिपाठी, अली फैज़ल, दिव्येंदु शर्मा ने बहुत बढ़िया एक्टिंग की है. इसके अलावा सभी एक्टर या को एक्टर ने बहुत अच्छे से परफॉर्मेंस की है जब मैंने इस सीरीज को देख रहा था सच में मैं इसके अंदर पूरी तरीके से खो गया था.(Mirzapur Season 3)
Mirzapur Web Series मे मैं हीरो का रोल निवाया मेरे पसंदीदा ऐक्टर पंकज त्रिपाठी. उसके साथ आली फैजल, विक्रांत मेस्सी, अमित सियल, देवेंद्र शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, प्रिया पिलगांवकर, रसिका दुगल, हर्षित गौर, शाहजी चौधरी, कुलभूषण खरबंदा, शिवा चड्ढा, इत्यादि शामिल है
Mirzapur Season 3 Release Date & Short Info:
विषय सूची (Table of Contents)
Web Series | Mirzapur |
Mirzapur Season 1 Release Date | 16 November 2018 (India) |
Mirzapur Season 2 Release Date | 23 October 2020 (India) |
Mirzapur Season 3 Release Date | December 2022 (Approximate) |
Categoety | Movie |
Mirzapur Season 1 | 9 Episode |
Mirzapur Season 2 | 10 Episode |
Mirzapur Season 3 | Cooming soon… |
Director | Karan Anshuman, Gurmeet Singh, Mihir Desai |
Producer | List In Below.. |
Mirzapur Web Series Informantion

मिर्जापुर एक भारतीय क्राईम थ्रिलर टेलीविजन सीरियल है, जोकि अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. इस Mirzapur Web Series करण अंशुमान गुरमीत सिंह प्रोड्यूस किया है एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर. मिर्जापुर के अंदर सबसे अहम भूमिका निभाया है Pankaj Tripathi, Ali Fazal जो कि मैं पहले बता चुका हूं, इन दोनों ने अपने काम पर बहत वच्छे से ध्यान दिया और मिर्जापुर वेब सीरीज को बहत बड़ा बिज़नेस लाके दिया.
Amazon Prime के अंदर मिर्जापुर वेब सीरीज सर्वश्रेष्ठ में से एक वेब सीरीज है. सबसे पहले साउथ कोरिया, सिंगापुर, यूएसए (USA) में 15 नवंबर 2018 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी. उसके बाद 16 नवंबर 2018 को इंडिया में मिर्जापुर मुंबई फिल्म फेस्टिवल में रिलीज की गई थी.
देख ही देखते मिर्जापुर वेब सीरीज की लोकप्रियता आसमान छु गई थी, भरपूर बिजनेस किया था इस वेब सीरीज ने. Mirzapur Season 1 मे कुल 9 एपिसोड एक साथ भारत में 16 November 2018 रिलीज हुआ था.
Mirzapur Season 1 की लोकप्रियता के बाद Mirzapur Season 2 भारत मे रिलीज हुआ 23 October 2020 को. इस सीजन रिलीज होने के बाद भी Amazon Prime Video के साथ मिलकर प्रडूसर ने बहत बड़िया बिजनेस किया.
मिर्जापुर सीजन 2 में भी उन सभी ऐक्टर और ऐक्ट्रिस को देखा गया जिन सभी सीजन 1 में किरदार निवाये थे. इस बार भी उन लोगों की ऐक्टिंग में कोई कमिया नजर नरही आए.
वहीं मुन्ना भइया दूसरे सीजन में तो गोलियों से छलनी कर दिए गए हैं लेकिन तीसरे सीज़न में वो दिखेंगे की नहीं इसका पता नहीं बॉस क्योंकि मुन्ना भइया तो ये मानते थे की वो अमर है। खैर सीरीज की कहानी जो भी हो ये तो पता चल गया है की मिर्जापुर का तीसरा सीज़न कब आएगा। (Mirzapur Season 3)
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले दोनों सीजन को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब निर्माता ‘मिर्जापुर 3’ को रिलीज करने की तैयारी में जुट गए हैं। जानकारी के मुताबिक इस सीरीज का तीसरा सीजन इसी साल रिलीज होने वाला है।
कालीन भैया की पत्नी ने दिया अपडेट Mirzapur Season 3

दरअसल, मिर्जापुर सीरीज में कालीन भैया की पत्नी का रोल निभा चुकीं अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक अपडेट जारी किया है। अभिनेत्री ने तीसरे सीजन की स्टार कास्ट का एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि मिर्जापुर 3 जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली है।
इस वीडियो में कालीन भैया, गुड्डू पंडित, मुन्ना भैया और बीना त्रिपाठी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा तीसरे सीजन की कहानी को और दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने कुछ नए चेहरों को शामिल किया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में पूरी स्टार कास्ट कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही है।
कब आएगा मिर्जापुर का तीसरा सीजन? Mirzapur Season 3
‘मिर्जापुर 3’ की स्टारकास्ट का वीडियाे साझा करते हुए रसिका दुग्गल ने लिखा- ‘मिर्जापुर सीजन 3 आएगा… अब कब आएगा ये तो सिर्फ अमेजन प्राइम वीडियो ही बता सकता है। अब हर अच्छी चीज़ के लिए इंतजार तो करना पड़ता है… तैयार रहिए!’
सीजन 3 की होगी ये कहानी
मिर्जापुर के दूसरे सीजन में सब कुछ बर्बाद हो जाता है। कालीन भैया और उनके उत्तराधिकारी मुन्ना भैया की छाती को गुड्डू पंडित गोलियों से छलनी कर देते हैं। जिसके बाद उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री विधवा हो जाती हैं और गुड्डू भैया किंग ऑफ मिर्जापुर की गद्दी पर बैठ जाते हैं। माना जा रहा है कि तीसरे सीजन में नई कहानी होगी लेकिन दुश्मनी पुरानी होगी।
अब सब का इंतजार है मिर्जापुर सीजन 3 का. मैं इसके बारे में आपको सबसे लेटेस्ट अपडेट देता हूं, इस Mirzapur Web Series निर्माता के रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले जून 2022 से मिर्जापुर का शूटिंग स्टार्ट हो जाएगा. हम लोग अंदाजा लगा सकते हैं 2022 के खत्म होने तक या फिर 2023 की शुरुआत में ही मिर्जापुर सीजन 3 देख सकता हूं.
हम लोग Mirzapur Season 1 और Mirzapur Season 2 के एक्टर, को-एक्टर, और एक्ट्रेस को देख के यह उम्मीद लगा सकते हैं कि आने वाले Mirzapur Season 3 Release Date अंदर भी उन सभी लोगों की चेहरा देखने के लिए मिलेगा. (Mirzapur Season 3)
ये भी पढ़ें: MovieMad 2022 – Bollywood, Hollywood HD Movies Download Website
Mirzapur Season 3 Cast
Character/ चरित्र | द्वारा प्रदर्शित |
अखंडानंद “कालेन” त्रिपाठी | पंकज त्रिपाठी |
गोविंद “गुड्डू” पंडित | अली फजल |
विनय “बबलू” पंडित | विक्रांत मेस्सी |
फूलचंद “मुन्ना” त्रिपाठी | दिव्येंदु शर्मा |
बीना त्रिपाठी | रसिका दुगल |
गजगामिनी “गोलू” गुप्ता | श्वेता त्रिपाठी शर्मा |
सत्यानंद त्रिपाठी | कुलभूषण खरबंद |
स्वरगिनी “स्वीटी” गुप्ता | श्रिया पिलगांवकर |
देवदत्त “दद्दा” त्यागी | लिलिपुट |
भरत त्यागी/शत्रुघ्न त्यागी | विजय वर्मा |
माधुरी यादव | ईशा तलवार |










